रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें अभी 1–1 की बराबरी पर है।
टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके सामने रोहित शर्मा का हर प्लान फेल हो जाता है।
रोहित शर्मा पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे लेकिन वो दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ गए थे।
हेड ने छीन लिया Rohit Sharma का वर्ल्ड कप जीतने का सपना
दरअसल ये मैच खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड है। हेड ने पिछले साल भारत के हाथों से वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हाथ से छीन लिया था। हेड ने दोनों मैचों में शतक लगाकर भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़कर रख दिया था।
हेड जब भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के खिलाफ खेलते है वो एक अलग ही रंग में होते है। रोहित शर्मा की कप्तानी में हेड हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते है।
Rohit Sharma की कप्तानी में हेड के आंकड़े अविश्वसनीय
ट्रैविस हेड का अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में आकंड़े देखें तो हेड ने रोहित की कप्तानी में 10 मैचों में 86.90 की औसत से 956 रन बनाए है जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है। वहीं हेड बाकी भारतीय कप्तानों के सामने बिल्कुल फीके साबित हुए है।
उन्होंने अन्य भारतीय कप्तानों के सामने 15 मैचों में 30.52 की औसत से 580 रन बनाए है। इस दौरान वो कोई भी शतक नहीं लगा सके है और मात्र 3 अर्धशतक लगाने में सफल हुए है। वहीं अगर हेड के रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले कुछ मैचों की बात करें तो उन्होंने पिछली 6 पारियों में 4 शतक लगाए है। हेड ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया है।