Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड का चयन किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे दौरे पर हुए टी20 और वनडे सीरीज में जीत अर्जित की है.
वहीं इसी बीच हम आपको पाकिस्तान (Pakistan) के 140 किलो के खिलाड़ी के द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी दोहरी शतकीय पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें उन्होंने 19 चौके और 14 छक्के की मदद से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
शरजील खान ने साल 2022 में खेली थी 206 रनों की पारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज शरजील खान (Sharjeel Khan) ने साल 2022 में सिंध के लिए एक वनडे मुकाबले में 136 गेंदों पर 206 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान शरजील खान ने 19 चौके और 14 छक्के की मदद से 136 गेंदों पर 206 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. शरजील खान (Sharjeel Khan) की इस पारी के बदौलत ही सिंध की टीम ने पहली पारी में 50 ओवर के अंत में 374 रन बनाए थे.
शरजील खान की पारी के बदौलत सिंध ने जीता मुकाबला
शरजील खान (Sharjeel Khan) के 206 रनों की दोहरी शतकीय पारी की मदद से सिंध की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए. जिसके बाद खैबर पख्तून ने टारगेट का पीछा करते हुए 345 रन ही बनाए और इस तरह से सिंध की टीम ने मुकाबले में खैबर पख्तून ने 29 रनों से जीत दर्ज की.
इंटरनेशनल लेवल पर शरजील खान के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
शरजील खान (Sharjeel Khan) ने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान की टीम ने 1 टेस्ट, 25 वनडे और 21 टी20 मैच खेले है. 25 वनडे मैचों में शरजील खान ने 816 रन बनाने के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी खेली है. टी20 क्रिकेट में शरजील खान ने 21 मैचों में 406 रन बनाए है.