This 15-member C team of India will play 3 ODIs against West Indies, KL Rahul is the captain, and Shreyas Iyer is the vice-captain.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अब टीम इंडिया फरवरी 2025 में इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, आज हम आपको बताएंगे कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

साल 2026 में खेली जा सकती है सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI खेलेगी भारत की ये 15 सदस्यीय C टीम इंडिया, केएल राहुल कप्तान, तो श्रेयस अय्यर उपकप्तान 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2026 में सितंबर-अक्टूबर महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के लिए डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बीसीसीआई बहुत जल्द ही डेट का ऐलान कर सकती है। वेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय सीरीज भारत की मेजबानी में खेली जा सकती है।

केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान

बता दें कि, इंडिया और वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले ODI सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कर सकते हैं। जबकि टीम की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है।

केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी वनडे फॉर्मेट में कई बार कर चुकें हैं। जिसके चलते उन्हें कप्तानी करने का अनुभव है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हर्षित राणा।

Also Read: 5 टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI और 5 टी20 भी खेलेगी टीम इंडिया, दोनों सीरीज के लिए 15-15 सदस्यीय दल घोषित