This 15-member Indian team is ready for the 2-match test series against West Indies! New captain and vice captain

टीम इंडिया (Team India): भारतीय मेंस टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जबकि टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में भी कई मजबूत टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। WTC 2025-27 में टीम इंडिया सबसे पहला टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलेगी।

दोनों टीमों के बीच जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जबकि इसे बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इस सीरीज से टीम को एक नया कप्तान और उपकप्तान मिल सकता है।

मिल सकते हैं नए कप्तान-उपकप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ये टीम इंडिया तैयार! नए कप्तान और उपकप्तान 1

वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया (Team India) को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज अक्टूबर में खेलनी है। इस होम सीरीज से पहले टीम इंडिया के टेस्ट टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। जिसके चलते अब वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में नया कप्तान और उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल सकते हैं। जिसके चलते इस सीरीज में युवा खिलाड़ी के रूप में रियान पराग, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान जैसे अनुभवहीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी।

Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। यह टीम राइटर की निजी सोच है और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से आगे टीम इंडिया के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. टीम इंडिया नहीं इस देश की महिला बल्लेबाजों ने कर डाला गजब करिश्मा, 20 ओवर में बना डाला 427 रन का स्कोर