This 15-member Indian team will leave for Bangladesh to play the T20 series, 5-5 players each from RCB and Mumbai Indians will get a chance

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे एकतरफ़ा जीत हासिल हुई थी। इंडियन टीम ने बांग्लादेश टीम को टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज दोनों में क्लीन स्वीप किया था। लेकिन अब भारत का क्लीन स्वीप हो सकता है।

चूंकि टीम इंडिया को अपनी अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश में खेलनी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) दोनों के 5-5 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है इस पर एक नजर डालते हैं।

बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

bangladesh team

बता दें कि टीम इंडिया को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली सीरीज साल 2025 अगस्त में खेलनी है। टीम इंडिया को बांग्लादेश टीम के साथ बांग्लादेश में 3 वनडे और 3 ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है और न ही कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। लेकिन खबरों की मानें तो इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी

दरअसल, शुभमन गिल को बीसीसीआई भावी कप्तान के रूप में तैयार कर रही है, जिस वजह से काफी आसार हैं कि साल 2025 बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी वही संभाल सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

लेकिन इतना जरूर तय है कि उस टीम में आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल, आकाशदीप और अनुज रावत को मौका मिल सकता है। जबकि मुंबई की ओर से तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, शम्स मुलानी, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, शम्स मुलानी, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल, आकाशदीप और अनुज रावत।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. टेम्बा बवुमा के बड़े भाई ने बांग्लादेशियों को कराया नागिन डांस, इतिहास रचते हुए खेली 141 रन की तूफानी पारी