Asia Cup 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार जीत के बाद अब सभी टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल की तरफ रुख कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद ही टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को अभी बांग्लादेश का दौरा करना है जहां उन्हें पांच T20 मुकाबला खेलने हैं. इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2025 (Asia Cup) खेलना है. टीम इंडिया किसी भी तरह से एशिया कप में अपने कब्जे को कायम रखना चाहेगी. इसको लेकर चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश T20 सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए टीम का लगभग चयन कर लिया है. इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है.

राहुल को नहीं मिली जगह

Asia Cup 2025

इन T20 मुकाबले के लिए टीम में दो बड़े खिलाड़ियों को फिर से नजरअंदाज किया गया है. यह खिलाड़ी है भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर. केएल राहुल को ना एशिया कप में जगह मिलने वाली है और ना ही बांग्लादेश दौरे पर. आपको बता दे इस बार का एशिया कप भी T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन राहुल को T20 में फिर से एक बार नजरअंदाज किया जा सकता है. अगर राहुल के T20 आंकड़ों को देखें तो राहुल ने अब तक कुल 72 T20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं.

अय्यर को भी नहीं मिली जगह

वहीं अगर श्रेयस अय्यर के आंकड़ों को देखें तो, श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 51 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं. आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि फिर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को इन मुकाबले में आराम दिया जा सकता है. इसके साथ ही टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की वापसी संभव मानी जा रही है.

संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें : फाइनल हुई 2027 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाले सिर्फ ये 3 खिलाड़ी बाहर