Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था और काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
कुछ इसी तरह से आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी कई युवा खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं और अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड से टी20 सीरीज खेलगी Team India
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और इसको लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के अनुसार इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज यश दयाल और शशांक सिंह भी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही बीते टी20 सीरीज में अच्छा करने वाले कई खिलाड़ी फिर से टीम में दिखाई दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों को सबसे पहले तवज्जो दी जा सकती है उनमें संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंघ, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है। चूंकि इन सभी खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर टीम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यंग टीम का चयन हो सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शशांक सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, और यश दयाल।
नोट : आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ इसी तरह की टीम का ऐलान हो सकता है।