Team India: श्रीलंका और इंडिया (SL VS IND) के बीच में साल 2024 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें टीम इंडिया को रोहित शर्मा की अगुवाई में 27 वर्ष के बाद श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ भविष्य में होने वाले वनडे सीरीज में उनका सूपड़ा साफ़ करके सीरीज को अपने नाम करके बदला लेना चाहेगी.
इसी बीच दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आपस में 3 वनडे सीरीज खेलना तय किया है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी के साथ- साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कप्तानी करने का मौका प्रदान कर सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ साल 2026 में होनी है 3 वनडे मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में साल 2026 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तब तक शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ही इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उप- कप्तान के तौर पर नियुक्त किए गए है.
ईशान किशन की हो सकती है टीम में वापसी
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 के वर्ल्ड कप में खेला था. उसके बाद से लेकर अब तक ईशान किशन को वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इस दौरान ईशान किशन अगर घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते है तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए कमबैक करने का मौका मिल सकता है.
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ईशान किशन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच साल 2026 में होने वाले वनडे सीरीज के लिए अब तक सेलेक्शन कमेटी के दौरान किसी भी तरह की टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. इस आर्टिकल में हमने संभावित तौर पर जिस स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल अनुमानित तौर पर किया गया है.