Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ करने के साथ- साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.
CSK से आईपीएल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को किया जाएगा नज़रअंदाज़
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच होने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में टी20 सीरीज में एक भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्लेयर को शामिल नहीं करेगी. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे (Shivam Dube) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को मौका दे सकते है.
मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को मिला मौका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम स्क्वॉड में शामिल दीपक चाहर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मौका मिल सकता है. इंग्लैंड (England) टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी इन 4 खिलाड़ियों को मौका देने के साथ- साथ कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करने का भी मौका दे सकती है.
आकाश दीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिल सकता है. आकाश दीप की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही मुकाबले खेले है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप