Team India Squad For Bangladesh Odi Series: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) क्रिकेट टीम के बीच लास्ट टाइम साल 2022 में 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है।
लेकिन इस बार टीम इंडिया (Team India) जीत दर्ज कर सकती है, क्योंकि इस बार भारत अलग 15 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। तो आइए एक बार इस सीरीज और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
बांग्लादेश से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगस्त 2026 में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ तीन वनडे और तीन ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। दरअसल, इंडिया को यह सीरीज इसी साल खेलनी थी। लेकिन बांग्लादेश के खराब हालत की वजह से सीरीज को 2026 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया।
🚨 BCCI CONFIRMS INDIA vs BANGLADESH SERIES WILL BE PLAYED IN SEPTEMBER 2026 🚨 pic.twitter.com/0HGiWT4zFM
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025
गिल और अय्यर कर सकते हैं कप्तानी
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभाल रहे हैं। ऐसे में यही दोनों खिलाड़ी हमें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं और टीम इंडिया की ओर से एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है।
ज्ञात हो कि जब लास्ट टाइम इंडिया ने बांग्लादेश का दौरा किया था तो उस दौरान रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आए थे। शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और लास्ट मैच में इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नए नवेले कप्तान शुभमन गिल की ये गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी, पहले ODI में 7 विकेट से हारा भारत
यह सभी खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में हमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जस्प्रीत बुमराह दिखाई दे सकते हैं।
ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे। बताते चलें कि अब तक भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच कुल 42 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 33 में जीत दर्ज की है और सिर्फ आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।