This 15-member Team India will play England ODI and Champions Trophy, Rinku-Mayank Yadav also included, Shami-Rahul-Iyer removed

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 और 24 के तरह ही 2025 भी काफी अहम होने वाला है। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े इवेंट होने वाले हैं। टीम इंडिया (Team India) डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी से ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इन चर्चाओं के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी खेलते दिखाई नहीं देंगे। बल्कि इन्हीं जगह संजू सैमसन, रिंकू सिंह और मयंक यादव को मौका मिल सकता है। खबरों के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में भी यही खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया (Team India) की ओर से किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड से वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलगी Team India

Team India

बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें केवल ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो इंग्लैंड वनडे सीरीज में संजू सैमसन, रिंकू सिंह और मयंक यादव को मौका मिल सकता है।

संजू, रिंकू और मयंक को मौका मिल सकता है मौका

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज के समाप्ति के तुरंत बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई इंग्लैंड सीरीज की टीम को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भेज सकती है।

इस सीरीज में संजू सैमसन, रिंकू सिंह और मयंक यादव को मौका मिल सकता है। चूंकि इस समय केएल राहुल आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं और श्रेयस अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी इंजरी से रिकवर नहीं हो सके हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, 222 मिनट की बैटिंग में रोए कंगारु गेंदबाज, मात्र 28 गेंदों में बनाए 144 रन