Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अभी दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं और इसका अंतिम मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलने वाली है और इस सीरीज में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के तीन-तीन स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
जबकि चेन्नई का एक भी खिलाड़ी शायद ही देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अपनी अगली सीरीज अक्टूबर-नवंबर के बीच खेलेगी और यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जाएगी। साल 2025 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी और इस दौरान टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव निभाते दिखाई दे सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है उनमें मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में शामिल सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। वहीं केकेआर के खेमें में शामिल रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर जब तक टीम सामने नहीं आ जाती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चूंकि इस सीरीज में अभी ठीक-ठाक समय बाकि है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 16 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, रियान पराग, यश दयाल और अवेश खान।
नोट: अभी तक टीम को लीड कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे ही टीम का चयन और ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: रणजी क्या नेपाल-भूटान से भी खेलने लायक नहीं बचा ये खिलाड़ी, लेकिन अजित अगरकर की मेहरबानी से खेल रहा हर मैच