Rishab Pant

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में लंबे समय बाद वापसी करने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिये और वापसी की थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह दी गई। जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसके बाद उनके कई मौके मिले लेकिन उनका प्रदर्शन खराब ही रहा।

टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, अगर वें यहां पर शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किए जा सकते हैं। ऐसे में दिलीप ट्रॉफी में उनके ऊपर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म वापस पाने का दबाव होगा। तभी जाकर वें भारतीय क्रिकेट टीम में बनें रह सकते हैं। अगर वें अपनी फॉर्म पाने में नाकाम रहते हैं, तो उनकी जगह एक 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को दी जा सकती है।

Pant ही नहीं, Rahul, Sanju और Ishan Kishan का भी कट सकता है पत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए इस समय कई सारे विकेटकीपर बल्लेबाज दौड़ में लगे हुए हैं। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शामिल हैं। हालांकि, दिलीप ट्रॉफी में अब तक इन खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले हैं।

Abhishek Porel को मिल सकता है मौका

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक एक युवा और प्रतिशाली क्रिकेट खिलाड़ी हैं। जो दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। पोरेल गर इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में अगर अबिषेक को टीम में जगह मिलती है, पंत-राहुल-संजू-ईशान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

यह भी पढ़ें: मुशीर खान की 183 रन की पारी ने खत्म कर दिया इन 4 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी