Australian player – एक बार फिर एक खिलाड़ी के बारे में बुरी खबर सुनकर क्रिकेट की दुनिया में चलहल मच गयी। दरअसल, 27 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player’s) मॉरिस ने अपनी नीचे की कमर की तनाव फ्रैक्चर (stress fracture) की समस्या के चलते पूरा 2025-26 सीज़न मिस करने का फैसला किया है। ऐसे में उनका कहना है कि उन्होंने वही सर्जरी करवाई है, जो पिछले साल उनके साथी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी करवाई थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सर्जरी के तहत उनकी रीढ़ की हड्डी में स्क्रू और टाइटेनियम केबल लगाकर कमर की मजबूती और भविष्य में चोट की संभावना को कम किया जाएगा। तो आइये इस पूरे मामले को विस्तार से समझते है।
मॉरिस को हुआ स्ट्रेस फ्रैक्चर (stress fracture)
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player’s) लांस मॉरिस ने अपनी पहली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की संभावना 2022-23 के शुरुआती सत्र में दिखाई थी, जब उन्होंने 4 शेफील्ड शील्ड मैचों में 26 विकेट लिए और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। लेकिन इसके बाद से उनकी चोटें लगातार उनके करियर में बाधा बनती रही हैं। लिहाज़ा, उन्होंने लगातार तीन या उससे अधिक प्रथम श्रेणी मैच बिना किसी व्यवधान के नहीं खेले।
Also Read – चेतेश्वर पुजारा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, खत्म हुआ टेस्ट क्रिकेट का एक अद्भुत युग
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player’s) मॉरिस ने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट और BBL में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लगातार MRI स्कैन से उनकी कमर में तनाव की समस्या सामने आती रही। और शायद यही वजह है कि वह 2023 एशेज और 2024 यूके की सफेद गेंद की टीम से बाहर रहे। और फिर इसके बाद उनकी चोट इतनी जटिल थी कि गेंदबाजी करते समय उन्हें दर्द महसूस भी नहीं होता था, लेकिन रीढ़ की हड्डी में तनाव लगातार बना रहता था।
ये सर्जरी ग्रीन, बुमराह, ड्वार्शियस, हेनरी और जेमीसन जैसे तेज गेंदबाजों ने करवाई थी
ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि मॉरिस क्राइस्टचर्च में पर्स स्टेबिलाइजेशन सर्जरी कराएंगे। बता दे यह वही प्रक्रिया है, जो कैमरून ग्रीन, जासप्रीत बुमराह, बेन ड्वार्शियस, मॅट हेनरी और काइल जेमीसन जैसे तेज गेंदबाजों ने करवाई थी। हालांकि इस सर्जरी के बाद, खिलाड़ी को लंबी अवधि के लिए कमर की मजबूती मिलती है और भविष्य में तनाव फ्रैक्चर की संभावना कम होती है।
इस पर मॉरिस ने कहा, “मैं अपने संपूर्ण प्रदर्शन को पुनः हासिल करना चाहता हूं और ऑस्ट्रेलिया, पर्थ स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट में वापसी करना चाहता हूं। मैं उन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेता हूं, जिन्होंने यह सर्जरी करवाई और फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया।”
भविष्य की योजनाएं और ऑस्ट्रेलियाई टीम
साथ ही बता दे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player’s) मॉरिस की गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण में चुनौती पेश करेगी। मिचेल स्टार्क (36), जोश हेज़लवुड (35) और कप्तान पैट कमिंस (33) जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज पहले ही टीम में हैं। ऐसे में मॉरिस और झाई रिचर्डसन (28) जैसे युवा खिलाड़ी भविष्य में टीम का आधार बनने जा रहे हैं। तो वहीं अगले साल अक्टूबर 2026 से नवंबर 2027 तक ऑस्ट्रेलिया के पास 3 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में, चार टेस्ट न्यूजीलैंड में, 5 टेस्ट भारत में और एक ODI विश्व कप सहित लंबा अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल है।
मॉरिस की चोट का असर
हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player’s) मॉरिस की चोट ने उनके करियर को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। पिछले दो साल से उनकी फिटनेस और खेल में निरंतरता पर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में अब लगभग 12 महीने तक वह किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह उनके लिए करियर की चुनौती है, लेकिन सही सर्जरी और रिहैब से भविष्य में वह पूरी ताकत के साथ वापसी कर सकते हैं।
Also Read – 899 विकेट, 2690 रन, नहीं रहा दुनिया का सबसे महान गेंदबाज, अचानक तोड़ा दम