भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ईडन गार्डन के मैदान पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ने सभी फैंस को चौंका दिया। क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी को हैरान किया और सभी को हैरान करते हुए अपने चहेते खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए एक दिग्गज गेंदबाज को कोलकाता टी20 प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया।
कोलकता टी20 से बाहर हुआ दिग्गज गेंदबाज
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। शमी की टी20 टीम में वापसी हुई है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि, शमी को प्लेइंग 11 में जरूर जगह मिलेगी।
लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा फैसला लिया और शमी को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। शमी की टीम इंडिया में 1 साल के बाद वापसी हुई है। क्योंकि, मोहम्मद शमी चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
बिश्नोई को गंभीर ने दी जगह
कोलकाता टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को जगह मिली। क्योंकि, गंभीर स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को बेहतरीन गेदबाज मानते हैं। जिसके चलते रवि बिश्नोई को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिली।
गौतम गंभीर ने कोलकाता के मैदान पर 3 स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया। क्योंकि, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला। जबकि मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में केवल अर्शदीप सिंह को जगह मिली।
कोलकाता टी20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड टीम: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड