India vs Bangladesh T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के बाद अपनी पहली टी20 सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ खेलनी है।
यह टी20 सीरीज बांग्लादेश में खेली जानी है और इसमें 36 साल के एक बूढ़े खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जो कि 9 सालों से इंडिया के लिए टी20 मैच नहीं खेला है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में मौका मिल सकता है।
Bangladesh T20 Series में नजर आ सकता है ये खिलाड़ी
बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं। रहाणे आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया था, जिस वजह से बीसीसीआई (BCCI) उन्हें बांग्लादेश टी20 सीरीज (Ind Vs Ban T20 Series) के लिए टीम में चुन सकती है।
अगस्त के महीने में होगी सीरीज
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां वह बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज में कई युवा और सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
कुछ ऐसा है अजिंक्य रहाणे का हालिया प्रदर्शन
36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में अब तक पांच मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है। इस सीजन का उनका बेस्ट स्कोर 61 रनों का रहा है।
इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के वह लीडिंग रन स्कोरर रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में 469 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 98 के बेस्ट स्कोर के साथ पांच अर्धशतक जड़ा था। बताते चलें कि अजिंक्य रहाणे को अंतिम बार साल 2016 में टीम इंडिया की ओर से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते देखा गया था।
यह भी पढ़ें: 30 आईपीएल मैचों के बाद साई सुदर्शन और विराट कोहली के आंकड़ों की तुलना, खुद तय करें कौन किस पर भारी