This 42 year old player got the enthusiasm of youth in old age, now he has decided to leave Test-ODI and play T20 cricket.

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket): क्रिकेट हो या फिर कोई और खेल उसमें उम्र का बड़ा महत्व होता है. एक उम्र के बाद आप उस खेल में महारत रखने के बाद भी उस खेल को अलविदा कहना पड़ता है क्योंकि आपका शरीर साथ नहीं देता है और न ही आप के अंदर खेलने की इच्छा बचती है.

लेकिन जैसे हर जगह अपवाद होता है वैसे ही क्रिकेट फील्ड में भी अपवाद देखने को मिलते है. कई खिलाड़ी 32 साल में रिटायर हो जाते है तो कुछ 42 साल में भी खेलने को तैयार रहते है. एक ऐसे ही खिलाड़ी है जो अब 42 साल की उम्र में टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) खेलते हुए दिखेंगे.

लैंकशायर के लिए T20 Cricket खेलेंगे जेम्स एंडरसन

इस 42 वर्षीय खिलाड़ी को चढ़ा बुढ़ापे में जवानी का जोश, अब टेस्ट-ODI छोड़ टी20 क्रिकेट में खेलने का बनाया मन 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन है. एंडरसन ने पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन अब वो एक बार फिर से क्रिकेट की फील्ड में खेलते हुए दिखेंगे. एंडरसन ने लैंकशायर के साथ एक साल का करार किया है जिसमें वो टी20 क्रिकेट खेलेंगे. जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अपना नाम डाला था लेकिन वो अनसोल्ड रह गए थे.

कोच रहते हुए क्रिकेट खेलेंगे एंडरसन

आपको बता दें कि, एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप और विटेलिटी ब्लास्ट दोनों में लैंकशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फैंस फिर से अपने पसंदीदा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे. एंडरसन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए थे, लेकिन अब वो कोच होने के साथ-साथ क्रिकेट खेलते हुए भी दिखाई देंगे.

शानदार रहा है जेम्स एंडरसन का क्रिकेटिंग करियर

2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले इंग्लिश गेंदबाज ने 2001 में लैंकशायर के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद एंडरसन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने अपने 21 साल लम्बे अंतराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 350 पारियों में उन्होंने 26.45 की औसत और 56.8 के स्ट्राइक रेट से 704 विकेट लिए है. जबकि वनडे में उन्होंने 194 मैचों में 269 विकेट लिए है. जबकि टी20 में उन्होंने 19 मैचों में 18 विकेट लिए है.

Also Read: 6,6,6,6,4,4,4..’ IPL 2025 में RCB की ट्रॉफी पक्की! 2.60 करोड़ी खिलाड़ी का दिखा रौद्र रूप, महज इतने गेंदों में ठोके 87 रन