Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘इससे मेरे प्यार पर असर..’, 4 साल बाद विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों छोड़ी टीम इंडिया और RCB की कप्तानी

Virat Kohli

Virat Kohli:  विश्व स्तरीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस केवल भारत में ही नहीं  बल्कि पुरी दुनिया में हैं। कोहली ने अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय क्रिकेट में एक दशक से ज्यादा समय से राज कर रहे हैं। कोहली टीम इंडिया और आरसीबी की कप्तानी भी कर चुके हैं।

वह भले ही अभी आरसीबी के कप्तान ना हो लेकिन टीम के लीडर तो वहीं है। कोहली मैदान पर ना केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते है बल्कि मैदान पर उनकी लिडरशिप भी देखने को मिलती है। फिर आखिर ऐसा क्या हुआ है कि कोहली (Virat Kohli) ने भारत और आरसीबी  की कप्तानी से अपना हांथ खिंच लिया। तो कोहली ने 4 साल बाद इस बात का खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने अचानक कप्तानी छोड़ी थी। 

Virat Kohli ने खोला कप्तानी छोड़ने का राज

Virat Kohli

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभी हाल ही में ‘’ पोडकास्ट में नजर आए। इस पॉडकास्ट में उन्होंने काफी चौकाने वाले खुलासे किए हैं उन्होंने पहले बार आरसीबी और टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने पर बोला है। 

उन्होंने कहा कि, “एक वक्त ऐसा आ गया था जब कप्तानी मेरे काफी मुश्किल हो गई थी। वह (कप्तानी) मुझ पर हावी हो रही थी। उस समय मेरा करियर उतार चढ़वा से गुजर रहा था। मैं पिछले 7-8 सालों से टीम इंडिया का भी कप्तान था। मैच में मुझसे अच्छी बैटिंग की उम्मीद की जाती लेकिन मैं ध्यान केंद्रित करने में नाकाम हो रहा था। मुझे बार-बार यह सवाल सताता कि अगर मैं कप्तानी में ऐसा नहीं होता तो मै बल्लेबाजी में ऐसा होता। मेरे दिमाग में अकसर यह चलता रहता। जिस कारण यह मेरे लिए मुश्किल हो गया और अंत में यह मुझ पर हावी हो गया।”

2022 मे छोड़ भारत की कप्तानी

कोहली (Virat Kohli) ने साल 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का निर्णय किया। इसके बाद वह टी20I के कप्तानी पद से भी हट गए थे। बाद में बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया। बीसीसीआई के इस कदम ने एक सार्वजनिक बहस को छोड़ दिया। बाद में साल 2022 के शुरु में ही उन्होंने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी।  

यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: आपकी DREAM 11 टीम को खराब कर देंगे ये 5 खिलाड़ी, इनको भूलकर भी ना चुने

कप्तानी से हटने के बाद क्रिकेट से लिया था ब्रेक

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे बताया कि जब उन्होंने साल 2022 में सभी फॉर्मेट के कप्तानी पद से हटे तो उन्होंने एक महीने का ब्रेक लिया। उस दौरान उन्होंने एक बार भी अपने बल्ले को हाथ नहीं लगाया। कोहली ने बताया कि वह उस दौरान खुश रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे और अगर उन्हें खेल में आगे तक बने रहने के लिए खुश रहना होगा। 

Virat Kohli का कप्तानी करियर

बता दें विराट कोहली साल 2014-2022 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे, जिसमें उन्होंने 68 मैच कप्तानी की जिसमें 40 मैच जीते तो वहीं 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वह वनडे में साल 2013-2021 तक 95 मैच में कप्तानी की। जिसमें वह टीम को 65 मैच में जीत दिलाने में सफल हो सकते और 27 मैच में हार का सामना करना पड़ा और केवल 1 मैच टाई रहा। वहीं टी20 में कोहली ने 2017-2021 तक टीम के कप्तानी पद पर काबिज थे। उन्होंने 50 टी20 मैच में कप्तानी की थी जिसमें उन्हें 30 मैच में जीत और 16 में हार हार मिली तो वहीं 2 मैच टाई रहा।

यह भी पढ़ें: ”किस्तम हमारे साथ थी लेकिन..” हारे हुए मैच में जीतने के बाद शुभमन गिल फूले नहीं समाए, बताया कहां पलटी बाजी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!