BCCI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) टेस्ट क्रिकेट में ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है. ऐसे में अब आज हम आपको एक ऐसे ऑलराउंडर के बारे में बताने वाले है जो भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते.
BGT में भारत को मिली करारी शिकस्त
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में टीम इंडिया को हार मिलने के साथ भारतीय टीम ने 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का संस्करण गवा दिया है.
हार्दिक पांड्या नहीं खेलना चाहते टेस्ट क्रिकेट
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीते 1 दशक से इंडियन क्रिकेट के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया है लेकिन हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था. बीते 7 सालों से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से टेस्ट क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अब भारतीय क्रिकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलना नहीं चाहते.
हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 11 मुकाबले खेले है. इन 11 मुकाबलो में हार्दिक पांड्या ने 31.29 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 532 रन बनाए है. हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में 17 विकेट झटके है. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फर्स्ट क्लास के करियर की बात करें तो उन्होंने 29 मुकाबले खेले है.
यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से ले रहे तलाक, नंबर-2 सबसे बड़ी वजह