खुद को कोहली-धोनी समझता है ये ऑलराउंडर, घमंड में चूर होकर नहीं खेलता भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट 1

कोहली: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों की अगर बात होगी तो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम इस लिस्ट में जरूर शामिल होगा.

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का प्यार बटोरा है और उन्हें आइडल मानने वाले लोग इनकी तरह बनाना चाहते हैं. हालांकि, टीम में कुछ प्लेयर भी ऐसे होते हैं, जो अपने आपको कोहली और धोनी की तरह समझते हैं और अपने मन की करते हैं. इसी कड़ी में एक खिलाड़ी शामिल है, जो टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलता है.

Advertisment
Advertisment

खुद को कोहली और धोनी समझता है ये खिलाड़ी

दरअसल, हम यहां पर जिस खिलाड़ी को खुद को कोहली और धोनी समझने के बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं. हार्दिक अकसर चोटिल रहते हैं और उनका स्वभाव मैदान पर एक घमंडी की तरह दिखता है.

पांड्या टीम इंडिया के महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इसी का वे फायदा उठाते हैं. कई बार हार्दिक को रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भी इज्जत करते हुए नहीं देखा गया है. ऐसे में उनके इस स्वभाव के चलते ही कई प्रशंसक उन्हें घमंडी कहते हैं.

हार्दिक पांड्या नहीं खेलते हैं टेस्ट क्रिकेट

खुद को कोहली-धोनी समझता है ये ऑलराउंडर, घमंड में चूर होकर नहीं खेलता भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट 2

बता दें कि हार्दिक भारतीय टीम के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर हैं और उन्होंने इन दोनों ही फॉर्मेट में बल्ले और गेंद के साथ अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है.

Advertisment
Advertisment

31 वर्षीय खिलाड़ी इसके बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं. अगर हार्दिक की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कोई टेस्ट मैच 6 साल पहले यानी साल 2018 में खेला था. इसके बाद वे इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आए और इसका एक बड़ा कारण उनका घमंड भी हो सकता है, जो खुद को धोनी और कोहली समझने लगे हैं.

हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

दिग्गज ऑलराउंडर ने इस फॉर्मेट में साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पदार्पण किया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि, हार्दिक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सिर्फ एक साल तक ही खेलते हुए दिखाई दिए.

उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत के साथ 532 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं, जबकि गेंदबाजी के दौरान इस खिलाड़ी ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6,6…’ रविंद्र जडेजा का दिखा हाहाकारी रूप, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोका 331 रन का तिहरा शतक