Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हार्दिक-स्टोक्स से भी खतरनाक बल्लेबाजी औसत और इकोनॉमी रेट है इस ऑलराउंडर का, लेकिन IPL में हर बार होता अन्सोल्ड

This all-rounder has a more dangerous batting average and economy rate than Hardik and Stokes, but remains unsold every time in IPL

IPL: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को दुनिया का सबसे खतरनाक ऑल राउंडर माना जाता है। चूंकि दोनों आईपीएल (IPL) से लेकर लगभग हर स्तर पर छाए रहते हैं और सोशल मीडिया पर लगातार इनकी चर्चा चलती रहती है। हालांकि एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो इन दोनों के जैसा ही हुनरमदं है।

मगर आईपीएल (IPL) में हर बार अनसोल्ड होने की वजह से कोई उसे पहचानता नहीं है। तो आइए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल के जरिए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार होने के बावजूद चर्चा में नहीं रहता है।

हार्दिक-स्टोक्स से भी खतरनाक है ये खिलाड़ी

Brandon McMullen

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय बैटिंग ऑल राउंडर ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen) हैं। मालूम हो कि ब्रैंडन मैकमुलेन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में गिने जाते हैं। इस समय वह आईसीसी वनडे ऑल राउंडर्स की रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं। 50 ओवर और 20 ओवर दोनों में उनका रिकॉर्ड काफी उन्दा है। लेकिन इसके बावजूद वह हर आईपीएल (IPL) सीजन अनसोल्ड रहते हैं।

ILT20 में दिखा चुके हैं दम

मालूम हो कि ब्रैंडन मैकमुलेन को इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा सिर्फ और सिर्फ ILT20 में खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 109 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 27.25 और स्ट्राइक रेट 126.74 का रहा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 58 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 अर्धशतक जड़ा है।

कुछ ऐसा है बैटिंग करियर

ब्रैंडन मैकमुलेन के बैटिंग करियर की बात करें तो उनके नाम इस समय 28 वनडे मैचों की 24 पारियों में 961 रन दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 45.76 की औसत और 87.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस बीच उन्होंने 151 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। मैकमुलेन इस दौरान 3 बार नाबाद लौटे हैं।

उन्होंने 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 15 पारियों में 497 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 38.23 का रहा है, जोकि टी20 फॉर्मेट के लिहाज से काफी दमदार है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 96 के बेस्ट स्कोर के साथ 6 अर्धशतक भी जड़ा है।

वहीं ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में 25 वर्षीय ब्रैंडन मैकमुलेन ने 30 मैचों की 26 पारियों में 1087 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.26 की औसत और 91.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। लिस्ट ए में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ा है। टी20 में उनके नाम 20 मैचों की 19 पारियों में 606 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 35.64 और स्ट्राइक रेट 144.28 का है। इस बीच उन्होंने 7 अर्धशतक जड़ा है।

कुछ ऐसा है बोलिंग करियर

ब्रैंडन मैकमुलेन ने अब तक 28 वनडे मैचों की 25 पारियों में 38 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 34 रन देकर 5 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच 21.00 की औसत और 29.9 की स्ट्राइक रेट से विकेट लाया है। उनका इकोनॉमी 4.20 का रहा है, जोकि काफी कम देखने को मिलता है।

उन्होंने 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 7 पारियों में 2 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 1 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने 30 लिस्ट ए मैचों की 27 पारियों में कुल 40 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, अपने वतन वापस लौटना चाहते ये 8 विदेशी खिलाड़ी, लेकिन वही कर लिया कैद

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!