This all-rounder like Hardik Pandya can make Dhoni win IPL 2025 at any cost, he has also wreaked havoc in Ranji

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है. हालाँकि अभी से ही सभी टीमों की तैयारी शुरू हो गयी है और अब चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद अब फुल फ्लो में शुरू हो जाएगी. हार्दिक पांड्या इस समय दुनियाई क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताये है. अब सभी खिलाड़ी उनकी तरह बनने की कोशिश करते है लेकिन उनके जैसा बनने में काफी समय और मेहनत लगती है.

हालाँकि एमएस धोनी जिस चीज पर हाथ रख देते है वो उसको सोना बना देते है. ये हमने बहुत से खिलाड़ियों के साथ देखा है कि सीएसके में आकर उनकी किस्मत बदल जाती है. सीएसके की टीम पिछली बार ख़िताब नहीं जीत पायी थी लेकिन अब उन्होंने हार्दिक पांड्या की तरह ऑलराउंडर ढून्ढ निकाला है जो उनको इस सीजन चैंपियन बना सकते है.

अंशुल कम्बोज ने दिखायी अपनी प्रतिभा

धोनी को हर हाल में IPL 2025 जीता सकता हैं ये हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर, रणजी में भी ढाया है कहर 1

आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हरियाणा के युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज है. अंशुल कम्बोज ने इस घरेलू सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिकी वजह से उनका टीम इंडिया के लिए नाम भी चर्चा में चलने लगा है. अंशुल हार्दिक पंड्या की तरह ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. अंशुल ने इस सीजन गेंद और बल्ले से अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है.

IPL 2025 में अंशुल को सीएसके ने खरीदा है

अंशुल को इसी साल मेगा ऑक्शन में सीएसके ने 3.40 करोड़ में खरीदा था. अंशुल ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने एक मैच में एक पारी में दस विकेट लेकर इतिहास रचा था. जिसके चलते उन्हें आईपीएल में चेन्नई ने खरीदा था.

अच्छा रहा हैं अंशुल का प्रदर्शन

अंशुल ने इस सीजन रणजी में 6 मैचों में 13.79 की औसत से 34 विकेट लिए थे. यही नहीं विजय हज़ारे में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने विजय हज़ारे में 10 मैचों में 22.05 की औसत से 17 विकेट लिए थे. अंशुल कम्बोज न सिर्फ गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते है बल्कि बल्लेबाजी में वो अच्छी हीटिंग कर लेते है.

Also Read: 6,6,4,4,4,4,4..’, झारखंड के धोनी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, बुढ़ापे में की 162 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग, महज इतने गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 60 रन