Jadeja: भारत में क्रिकेट केवल खेल नहीं बल्कि इमोशन है जिसे अब लोग अपना करियर बना रहे हैं। क्रिकेट में अपना करियर बनाना और देश के लिए खेलना बहुत से लोगों का सपना होता है। कुछ अपने इस सपने को जी पाते हैं तो कुछ को पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते खुद को साबित करने।
आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें टीम इंडिया में बहुत कम मौका मिला है अगर उन्हें टीम में और मौके मिलते तो शायद वो भी आज स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जितना बड़ा या शायद उनसे भी बड़ा नाम होते।
केवल 2 मैच खेलकर खत्म हुआ इंटरनेशनल करियर
भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से नाम और शौहरत नहीं मिल पाई। उन्हीं में से एक परवेज रसूल भी हैं। ऑलराउंडर परवेज रसूल भले भारतीय क्रिकेट का बहुत जाना माना नाम नहीं है लेकिन अगर उन्हें टीम में पर्याप्त मौके मिलते तो वह भी आज एक बड़ा ब्रैंड होते।
बता दें परवेज ने इंटरनेशनल में केवल 2 मैच ही खेले हैं, जिनमें से एक वनडे और टी20 मुकाबले शामिल हैं। इन 2 मुकाबलों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। इसके बाद परवेज को टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला।
बन सकते थे Jadeja से खतरनाक ऑलराउंडर
ऑलराउंडर परवेज रसूल को और खिलाड़ियों जितना मौका नहीं मिला। अगर उन्हें भी अन्य खिलाड़ियों जितना मौका मिलता तो वह भी शायद आज एक बड़ा और जान-माना नाम होते। परवेज भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं लेकिन रसूल को अपनी क्षमता के अनुसार कभी उतने मौके मिले ही नहीं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
अगर परवेज रसूल के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह बेहद शानदार है। रसूल ने फर्स्ट क्लास में 95 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 2.87 की इकॉनमी से 352 विकेट और 38.95 की औसत से 5648 रन बनाए हैं।
वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में रसूल ने 164 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4.28 की इकॉनमी से 221 विकेट और 33.46 की औसत से 3982 रन बनाए हैं। टी20 में परवेज ने 71 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 60 विकेट और 840 रन बनाए हैं।