भगवान श्री गणेश का सबसे बड़ा भक्त है अमेरिका का ये क्रिकेटर, रोहित-कोहली को कर चुका आउट 1

अमेरिका: भारत में भगवान श्री गणेश की पूजा बहुत ही अहम मानी जाती है और गणेश चतुर्थी के मौके पर धूम देखने को मिली थी. भारत में इस साल 6 सितम्बर को इसकी धूम देखने को मिली और बड़े-बड़े सितारों ने इसे धूमधाम से मनाया था.

हालाँकि, इसकी धूम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है. अब इसी कड़ी में अमेरिका का एक खिलाड़ी श्री गणेश का बहुत बड़ा भक्त है और ये खिलाड़ी भगवान गणेश की भजनों में डूबा हुआ दिखाई दिया.

Advertisment
Advertisment

भगवान गणेश का भक्त है अमेरिका का ये खिलाड़ी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी छाप छोड़ने वाले अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) हैं. वे एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और वे गणेश जी की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिए.

सौरभ भले ही अमेरिका में जाकर बस गए हैं लेकिन उन्होंने भारतीय संस्कृति को नहीं भूला है. इसी कड़ी में वे गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान की भजन में डूबे हुए दिखाई दिए. उन्हें इस मौके पर भजन गाते हुए भी देखा गया.

Rohit Sharma और Virat Kohli को कर चुके हैं ऑउट

भगवान श्री गणेश का सबसे बड़ा भक्त है अमेरिका का ये क्रिकेटर, रोहित-कोहली को कर चुका आउट 2

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 World Cup 2024) के दौरान सौरभ का नाम लोगों के सामने आया था. इस खिलाड़ी ने अमेरिका के लिए पूरे विश्व कप के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी शानदार गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट हासिल किया था.

Saurabh Netravalkar का इंटरनेशनल करियर

सौरभ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो भारतीय मूल के हैं और यहाँ पर घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं. यही नहीं वे टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं लेकिन अब अमेरिका के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं.

उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 48 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 73 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 33 टी-20 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किये हैं.

यह भी पढ़ें: सिंगापुर के लिए चमका ये भारतीय खिलाड़ी, महज 45 रनों पर विपक्षी टीम को किया ढेर, चंद मिनटों में खत्म हो गया मैच, बने अनेकों रिकॉर्ड