Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6..’, लाल जर्सी देख ठनका इस कंगारू ओपनर का माथा, गेंदबाजों के लिए बना आफत, मात्र 26 गेंदों में जड़े 124 रन

Australia

Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम इस समय टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ उनके सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले दिन के खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 330 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में पैट कमिंस की कप्तानी में WTC FINAL के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

इसी बीच हम आपको ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ओपनर के द्वारा टी20 फॉर्मेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें आरोन फिंच ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए मात्र 26 गेंदों पर 124 रन जड़ दिए थे.

आरोन फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी 172 रनों की पारी

Australia

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने साल 2018 में ज़िम्बाब्वे में हुए टी20 ट्राई सीरीज में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए एक मुकाबले में 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 172 रनों की पारी में आरोन फिंच ने 16 चौके और 10 छक्के की मदद से महज 26 गेंदों पर 124 रन बनाए थे. आरोन फिंच (Aaron Finch) की इसी पारी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे.

Australia

आरोन फिंच की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड जीती है ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने साल 2021 में UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पहली पर टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक भी ICC टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं किया था. ऐसे में आरोन फिंच एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई कप्तान है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया है.

आरोन फिंच के टी20 फॉर्मेट के आंकड़े है शानदार

आरोन फिंच (Aaron Finch) की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो फॉर्मेट में मुकाबले खेले है लेकिन आरोन फिंच के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े शानदार है. फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में खेले 103 मुकाबले में 34.28 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3120 रन बनाए है. आरोन फिंच ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में 19 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारी भी खेली है.

यह भी पढ़े: अर्जुन समेत इन 3 युवा प्लेयर्स का इंग्लैंड दौरा तय, नए कप्तान-उपकप्तान को मौका, 5 टेस्ट के लिए 18 खूंखार प्लेयर्स फिक्स!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!