Australian Batsman: कल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें सीएसके ने केकेआर के आगे घुटने टेक दिए। बता दें केकेआर ने मैच को 10 ओवर में ही खत्म कर 104 रनों का टारगेट चेज लिया था। चेन्नई इस सीजन मैच जीतने के लिए अब संघर्ष करती नजर आ रही है।
कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज (Australian Batsman) ऐसे हैं जो आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाते हैं। यहां पर हम एक ऐसे ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian Batsman) की बात कर रहे हैं, जिसने इतिहास रचते हुए 437 रनों की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने अपने चौके-छक्के से गेंदबाजों को खूब परेशान किया। तो आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में-
इस Australian Batsman ने जड़ दिए 437 रन
बता दें साल 1923 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मुकाबले में बिल पोंसफोर्ड (Bill Ponsford) ने अपनी टीम के लिए करिश्माई पारी खेली। बता दें ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया टीम के तत्कालीन कप्तान बिल पोंसफोर्ड (Bill Ponsford) ने इस फर्स्ट क्लास मैच में 437 रन बनाए हैं। उन्होंने ग्राउंड पर 477 मिनट बल्लेबाजी कर 42 चौके जड़े हैं। बिल पोंसफोर्ड लंबे फॉर्मेट के बेहद शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत कुछ किया है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दरअसल यह मैच साल 1923 में खेला गया था, जिसमें तस्मानिया और विक्टोरिया आपस में भिड़ी थी। जिसमें तस्मानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि तस्मानिया ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकी और महज 217 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में उतरी विक्टोरिया की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 1059 रनों की पारी खेली। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी तस्मानिया की टीम महज 176 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और विक्टोरिया ने मुकाबले को 666 रनों से अपने नाम कर लिया।
बिल पोंसफोर्ड का क्रिकेट करियर
अगर बिल पोंसफोर्ड (Bill Ponsford) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में अपना काफी योगदान दिया है। बिल पोंसफोर्ड ने अपने करियर में केवल लंबे फॉर्मेट का क्रिकेट ही खेला है। बता दें बिल पोंसफोर्ड ने 29 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.22 की औसत से 2122 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। उसके अलावा उन्होंने 163 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 65.18 की औसत से 13819 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: CSK को लगा सबसे बड़ा झटका, अश्विन के खिलाफ आरोपों ने मचाया हड़कंप