Australia Cricket Team

खिलाड़ी: आज के दौर में हमें दुनिया में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब कोई खिलाड़ी अपने देश को छोड़कर किसी अन्य देश से क्रिकेट खेलने का फैसला कर लेते हैं. मौजूदा दौर में हमें ऐसे कई प्लेयर्स नजर आते हैं, जो दूसरी कंट्री के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं.

अब इस लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं, जो दूसरे देश से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं. हालाँकि, अब ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने अपने देश को छोड़कर इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसल किया है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में क्रिकेट खेलेगा यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन (Chris Green) हैं. ग्रीन ने अब इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और अब वे वहीं से क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

बता दें कि ग्रीन ने इंग्लैंड में खेली जाने वाली विटालिटी टी-20 ब्लास्ट 2025 और 2026 के सीजन के लिए एक अनुबंध किया है. उन्होंने इस लीग की लंकाशायर टीम के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट किया है और वहीं से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Chris Green

लंकाशायर के लिए पहले भी खेल चुके हैं ग्रीन

बता दें कि इससे पहले भी इंग्लैंड वनडे डोमेस्टिक कप 2024 में ग्रीन लंकाशायर के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में अब टी-20 ब्लास्ट में भी वे खेलने के लिए तैयार हैं, जबकि वे वनडे कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है.

Advertisment
Advertisment

लंकाशायर से जुड़ने के बाद ग्रीन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “मुझे इस टीम के साथ पहले साल में खेलते हुए बहुत ही पसंद आया था. अगले दो सीजन के लिए टीम के साथ जुड़े रहने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूँ.”

क्रिस ग्रीन का क्रिकेट करियर

अगर ग्रीन के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वे अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें वे कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. इसके अलावा 13 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 37 विकेट दर्ज हैं.

तो वहीं 26 लिस्ट ए मैचों में ग्रीन के नाम पर 27 विकेट दर्ज हैं, जबकि 224 टी-20 मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 191 विकेट अपने नाम किये हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… विजय हज़ारे में भारत के दूसरे हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर मात्र 14 गेंदों में ठोके 70 रन