Australia

Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद है. इंग्लैंड दौरे पर हाल ही में हुए टी20 सीरीज 1-1 के स्कोरलाइन से समाप्त हुई. टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है लेकिन उससे पहले हम आपको एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने वनडे मुकाबले में अपनी टीम के लिए खेलते हुए 257 रनों की पारी खेली.

डार्सी शॉर्ट ने वनडे मुकाबले में खेली 257 रनों की पारी

Australia

Advertisment
Advertisment

डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) ने  हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) लिए खेलते हुए एक मुकाबले में क्वींसलैंड के खिलाफ 257 रनों की पारी खेली. क्वींसलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) ने 15 चौके और 23 छक्के की मदद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 257 रनों की पारी खेली.

अपनी इस पारी को खेलने के लिए डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) ने महज 148 गेंदों का सामना किया. इस पारी के दौरान डार्सी शॉर्ट ने 173.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को पारी के निर्धारित 50 ओवर में 387 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.

Australia

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) के द्वारा खेली गई तूफानी 257 रनों की पारी के बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 387 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में क्वींसलैंड की टीम 42.3 ओवर की बल्लेबाजी करके मात्र 271 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) की टीम ने यह मुकाबला 116 रनों से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है डार्सी शॉर्ट का इंटरनेशनल करियर

डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टी20 और 8 वनडे मुकाबले खेले है. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 23 टी20 मुकाबले में डार्सी शॉर्ट ने 30.57 की औसत और 118 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 642 रन बनाए. इस दौरान डार्सी शॉर्ट ने टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 शतकीय पारी भी खेली. वहीं दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट में खेले 8 मुकाबलो में डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) ने 30.14 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए महज 211 रन बनाए.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: ये तो चमत्कार हो गया, चेन्नई टेस्ट से एक दिन पहले इंडिया टीम में हुई सूर्यकुमार यादव की वापसी, कल खेलेंगे मैच