Posted inक्रिकेट न्यूज़

सबसे बड़ा पनौती है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 4 IPL फ्रेंचाइजी से खेलने के बावजूद अब तक नहीं बना चैंपियन

IPL

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. हर खिलाड़ी ये चाहता है कि वो आईपीएल का हिस्सा हो. विदेशी खिलाड़ियों में भी आईपीएल खेलने को लेकर खूब दिलचस्पी देखी गई है. कंगारू टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खूब धमाल मचाते हैं. अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में जलवा बिखेरते हैं.

लेकिन एक ऐसा भी ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी है जो कई सालों से आईपीएल का मुकाबला तो खेल रहा है लेकिन इस खिलाड़ी के खाते में एक भी जीत नहीं लगी. फ्रैंचाइज़ी के लिए ये खिलाड़ी मनहूस साबित हुआ. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.

ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी है मनहूस

IPL

ऑस्ट्रेलिया की टीम का ये खिलाड़ी साल 2026 से आईपीएल का मुकाबला खेल रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी के नसीब में एक भी ट्रॉफी नहीं आई. दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑल राउंडर मार्कर्स स्टोइनिस की. स्टोइनिस ने साल 2016 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक वो चार टीमें का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन तब भी उनके खाते में एक जीत नहीं लगी.

चार टीमों के साथ खेले हैं स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी स्टोइनिस ने आईपीएल में चार टीमें के साथ खेला है. पंजाब से शुरुआत करने के बाद वो 2019 में बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. इसके बाद 2020 से लेकर 2022 तक वो दिल्ली की टीम के साथ रहे. 2022 से लेकर 2024 तक स्टोइनिस को लखनऊ की टीम ने अपने साथ रखा, वहीं अब वो इस सीजन फिर से पंजाब की टीम का हिस्सा हैं.

कैसे हैं स्टोइनिस के आंकड़े?

वहीं अगर स्टोइनिस के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने अब तक कुल 308 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान स्टोइनिस ने 29.99 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6448 रन बनाए हैं. स्टोइनिस ने 137.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाए हैं. हालांकि इस आईपीएल सीजन अभी तक उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं आए है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से महज़ 20 रन ही निकले थे. अब देखने वाली बात होगी की इस साल वो ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, IPL 2025 में नहीं खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को भी मिल गई जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!