This Australian player will announce retirement after Border–Gavaskar Trophy, will never wear the jersey of Kangaroo country again

Border–Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय अपने घर पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसका पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई दोनों टीमों के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। पर्थ में जारी पहला टेस्ट मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

इस मैच को लेकर फैंस में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के खत्म होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का एक स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देगा। तो आइए उस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद कभी भी कंगारू टीम की ओर से खेलता दिखाई नहीं दे सकेगा।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

steve smith test

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की समाप्ति के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ संन्यास का ऐलान कर देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो वह बढ़ती उम्र की वजह से संन्यास लेने जा रहे हैं।

बढ़ती उम्र की वजह से संन्यास ले सकते हैं स्टीव स्मिथ

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ की उम्र इस समय 35 साल है और वह काफी लम्बे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2010 में अपना डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 342 मैच खेले हैं।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर उन्होंने संन्यास की बात नहीं कही है। लेकिन अक्सर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 35-36 की उम्र के बीच ही संन्यास का ऐलान कर देते हैं। ऐसे में स्मिथ भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर

35 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 342 मैचों की 400 पारियों में 47.65 की औसत से 16441 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 44 शतक और 80 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 9685, वनडे में 5662 और टी20 में 1094 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 32 और वनडे में 12 शतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें : पर्थ टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान करने जा रहे अश्विन, अब कभी नहीं पहनेंगे सफ़ेद जर्सी, नम आँखों से विदाई देंगे कोहली-रोहित