Bangladesh: भगवान शिव की दुनिया भर में पूजा और आराधना होती है. हाल ही में कुम्भ मेला का आयोजन भी हुआ था जहाँ पर भी लोग आस्था की डुबकी लगाने गए थे और क्रिकेटर भी उनसे अछूते नहीं है. वो भी समय समय पर भगवान के दर्शन करने जाते रहते है और हमने पहले भी देखा है कि कई खिलाड़ी भगवन श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या गए है तो कई और भी जगह पर दर्शन करने गए है. भगवन शिव के सबसे प्रसिद्ध मंदिरो में से एक पशुपतिनाथ मदिर भी है और इस बांग्लादेशी (Bangladesh) खिलाड़ी ने वहां जाकर दर्शन किये और पूजा अर्चना भी की है.
Bangladesh खिलाड़ी लिट्टन दास ने किये पशुपतिनाथ के दर्शन
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास है. लिट्टन दास इस समय नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये है. इस दौरान वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ दर्शन करने पहुंचे थे. लिट्टन दास को इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू में देखा गया था.
एक्स पर पोस्ट डालकर दी सबको जानकारी
Visited Pashupatinath temple to witness Lord Shiva’s presence in every corner of this auspicious place.
Om Namah Shiva 🙏🏻🔱#lkd16 #nepal pic.twitter.com/mc3vhDKw0i— Litton Das (@LittonOfficial) April 2, 2025
लिट्टन दास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा था कि “पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने आया हूँ और मुझे यहाँ पर हर कोने में भगवान शिव की उपस्थिति का अहसास हुआ था. ॐ नमः शिवाय। लिट्टन दास ने साल 2019 में देवश्री बिस्वास संचिता से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है.
हिन्दू धर्म में पशुपतिनाथ मंदिर की है मान्यता
— Litton Das (@LittonOfficial) April 2, 2025
दरअसल हिन्दू धर्म में पशुपतिनाथ मदिर बहुत प्रसिद्ध है. क्योंकि यहाँ का शिवलिंग चमत्कारी होता है. क्योंकि ये पारस पत्थर से बना हुआ है जो कि लोहे को सोना बना देता है. और ये शिव के पांच मुखों वाला है. जिसमें से प्रत्येक का अपना गुण है. ऐसा माना जाता है कि पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करता है तो उसे पशु योनि में जन्म नहीं लेना पड़ता है.
पीएसएल में कराची किंग्स का हिस्सा है लिट्टन दास
लिट्टन दास इस साल पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे. लिट्टन दास को इस बार कराची किंग्स ने लिया है. पीएसएल के चलते वो ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलेंगे. दास को बांग्लादेश बोर्ड की तरफ से एनओसी मिल चुकी है. दास को ख़राब प्रदर्शन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी नहीं चुना गया था लेकिन इस पीएसएल में वो अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. पीएसएल के इस सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी.
Also Read: किस्मत का धनी है टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, 3 फ्रेंचाइजी से खेलते हुए बना IPL चैंपियन