खिलाड़ी
खिलाड़ी

खिलाड़ी: क्रिकेट का खेल 18 वीं शताब्दी से अस्तित्व में आया और समय बीतने के बाद अब क्रिकेट लगभग दुनिया के हर एक कोने में खेला जाता है। क्रिकेट इतिहास में कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हुए हैं और ये खिलाड़ी आसानी के साथ किसी भी मैच के नतीजे को बदल सकते हैं। मौजूदा समय में लगभग दुनिया की हर एक टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इन खिलाड़ियों के नाम कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

आज हम आपको एक खिलाड़ी के द्वारा किए गए ऐसे ही कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बल्लेबाज ने करीब 57 साल पहले किया था। इस खिलाड़ी के द्वारा खेली गई पारी को देखने के बाद  खुद हकीकत को जान जाएंगे।

इस खिलाड़ी ने खेली थी शानदार शतकीय पारी

आज हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं वो खिलाड़ी न्यूजीलैंड से ताल्लुक रखता है और ये खिलाड़ी काउंटी का भी नियमित हिस्सा रहा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि महानतम कीवी बल्लेबाज ग्लेन टर्नर हैं, ग्लेन काउंटी में वॉर्सेस्टरशायर की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और इस टीम के लिए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। ग्लेन टर्नर के बारे में कहा जा रहा है कि, ये वॉर्सेस्टरशायर के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।

ग्लेन टर्नर ने अकेले बनाए 141 रन

169 रन पर OUT हुई ये टीम, एक ही खिलाड़ी ने ठोके 141 रन, बाकी 10 बल्लेबाजों ने बनाए मात्र 27 रन 1

ग्लेन टर्नर काउंटी चैम्पियनशिप का भी नियमित हिस्सा हैं और इन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। इन्होंने काउंटी सत्र 1977 में वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ एक पारी में 141 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और इनके अलावा अन्य कोइ भी बल्लेबाज दहाई के आकड़े को नहीं छू पाया था। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर महज 27 रन जोड़े।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें ग्लेमोर्गन और वॉर्सेस्टरशायर के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में ग्लेमोर्गन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेमोर्गन की टीम निर्धारित 100 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना पाई। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी वॉर्सेस्टरशायर की टीम 68 ओवरों में 169 रन बना पाई, तीसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान ग्लेमोर्गन की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना पाई और ये मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

इसे भी पढ़ें – 37 चौके-5 छक्के…इस भारतीय बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत में रचा इतिहास, सहवाग से ज्यादा भी खतरनाक बैटिंग की, चंद घंटो में बनाया तिहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...