Virat Kohli: मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शीर्ष पर आने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके टेस्ट से संन्यास लेने की वजह से सभी फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं। उनके संन्यास की वजह से भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी दुखी हैं, क्योंकि विराट का ड्रेसिंग रूम में होना एक अलग ही ऊर्जा देता है और जब वह मैदान पर उतरते हैं खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह नजर आता है।
हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद एक खिलाड़ी का बंपर फायदा हो गया है, क्योंकि अब वह आसानी से नंबर चार की जगह पर कब्जा कर सकता है।
नंबर चार की जगह पर कब्जा कर सकता है ये खिलाड़ी
विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास से जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि विराट के दुश्मन माने जाने वाले करुण नायर (Karun Nair) हैं। मालूम हो कि करुण नायर साल 2018 में आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब विराट के टीम से बाहर होने के बाद वह फिर से टीम में नजर आ सकते हैं।
कोहली से विवाद की वजह से हुए थे बाहर
साल 2018 में करुण नायर और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। अपने करियर के शुरुआती समय में ही एक दमदार तिहरा शतक जड़ने के बावजूद कप्तान के साथ एगो क्लेस की वजह से उनको टीम से बाहर जाना पड़ा था।
लेकिन अब डोमेस्टिक में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर वापसी की तैयारी कर ली है। खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुनने जा रही है और वह नंबर चार पर खेलते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पलक झपकते लिया ऐसा कैच, दुनिया देखकर रह गई दंग, LIVE MATCH के वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी
23 मई को हो सकता है टीम का ऐलान
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को कर सकती है। इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा सकता है और इस टीम में करुण के अलावा भी कई अन्य दिग्गजों को शामिल किया जा सकता है।
कुछ ऐसा रहा था करुण का डोमेस्टिक में प्रदर्शन
करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में 9 मैचों की 16 पारियों में 863 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 135 के बेस्ट स्कोर के साथ 4 शतक और 2 अर्धशतक जड़े थे। उनका औसत 53.93 और स्ट्राइक रेट 49.59 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 779 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 163* के बेस्ट स्कोर के साथ 5 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा था। उनका औसत 389.50 और स्ट्राइक रेट 124.04 का रहा था।
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS LIVE BLOG, IPL 2025 59th MATCH: राजस्थान को पहला झटका, वैभव सूर्यवंशी का विकेट गिरा