Ranji Trophy
Ranji Trophy

इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम का प्रवेश द्वार माना जाता है। कहा जाता है कि, जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाता है उसे जल्द से जल्द भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाता है। इस समय भारतीय टेस्ट टीम में कई ऐसे शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन खुद की जगह भारतीय टेस्ट टीम में पक्की की है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के एक ऐसे ही स्टार खिलाड़ी की चर्चा की जा रही है जिसने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान विरोधी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे।

Advertisment
Advertisment

Ranji Trophy में इस बल्लेबाज ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने

6,6,6,4,4,4,4.... रणजी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाला खिलाड़ी बना ये बल्लेबाज, 723 गेंदों का किया सामना, लेकिन बना पाया सिर्फ इतने रन 1

रणजी ट्रॉफी 2016 (Ranji Trophy 2016) भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही खास है क्योंकि इस सत्र में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था। इसी सत्र में गुजरात और ओडिसा के दरमियान खेले गए एक मैच में गुजरात के बल्लेबाज ने शानदार तिहरा शतक लगाया था। गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने इस मैच में 723 गेदों का सामना करते हुए 359 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2016 (Ranji Trophy 2016) में गुजरात और ओडिसा के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 263 रन बनाए थे। वहीं ओडिसा की टीम की पहली पारी में 199 रन बनाकर सिमट गई, मैच की तीसरी पारी में जब उड़ीसा की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनके पस 64 रनों की बढ़त थी और इन्होंने इस पारी में 641 रन बनाए। 705 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ीसा की टीम मैच समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर गुजरात को विजयी घोषित कर दिया गया।

जसप्रीत बुमराह बने थे हीरो

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2016 (Ranji Trophy 2016) में गुजरात और ओडिसा के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन खेल दिखाया था। बुमराह की शानदार गेंदबाजी की वजह से ही टीम इस मैच को जीतने में सफल हो पाई थी। बुमराह ने इस मैच में 23 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान इन्होंने 41 रन लुटाते हुए 5 विकेट अपने नाम किया और इसी वजह से ये ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ थे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी में चेतेश्वर पुजारा ने फिर गेंदबाजों को थकाया, 548 मिनट 427 गेंद और ठोके इतने रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...