ईशान किशन की राह पर चला ये बल्लेबाज, खुद कर रहा अपना क्रिकेट करियर बर्बाद, जय शाह के बैड बुक में आया नाम 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में रहे हैं. हालांकि, इस चर्चा की वजह उनका खेल नहीं बल्कि कुछ अन्य चीजें रही हैं.

किशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के निर्देशों का पालन नहीं किया था और उसके बाद से उन्हें उसकी सजा आज भी भुगतनी पड़ रही है. ईशान टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और अब उनकी राह पर एक और खिलाड़ी चल रहा है, जिसको भी इसी तरह के परिणाम आने वाले समय में भुगतने पड़ सकते हैं.

Ishan Kishan को टीम इंडिया से कर दिया गया है बाहर

ईशान किशन की राह पर चला ये बल्लेबाज, खुद कर रहा अपना क्रिकेट करियर बर्बाद, जय शाह के बैड बुक में आया नाम 2

गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले साल के अंत में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद से उन्हें BCCI ने घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी में खेलने का आदेश दिया था लेकिन बांए हाथ के बल्लेबाज ने मना कर दिया था.

इसके बाद ही जय शाह ने किशन का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया और उन्हें टीम इंडिया में भी नहीं चुना जा रहा है. हालांकि, किशन की वापसी अब संभव हो सकती है क्योंकि उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 में शतकीय पारी खेली है और इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में भी इस खिलाड़ी ने शतक लगाया था. हालांकि, अभी उन्हें टीम में चुना जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

Ishan Kishan की राह पर चला ये खिलाड़ी

दरअसल, हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हैं. शॉ पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इसकी वजह भी वो खुद हैं.

पृथ्वी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने क्रिकेट को छोड़कर अन्य चीजों पर ध्यान दिया, जिसके बाद अब क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि, शॉ ने हाल ही में इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में हिस्सा लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब वे फिलहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट की सोच में भी नहीं हैं और इसकी वजह वे खुद हैं.

सपना गिल से हुआ था पृथ्वी शॉ का विवाद

बता दें कि शॉ भारतीय टीम से भी खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप हो गए थे लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतकीय पारी खेली थी. पृथ्वी पर एक बार डोपिंग के चलते 9 महीने का बैन झेलना पड़ा और उसके बाद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल के साथ उनका विवाद हो गया.

ये मामला इतना अधिक बढ़ चुका था कि कोर्ट में चला गया लेकिन यहां पर शॉ की जीत हुई. हालांकि, इस बीच उनके क्रिकेट करियर पर बहुत असर पड़ा और उनका प्रदर्शन भी काफी फीका रहा. ऐसे में अब उनकी वापसी भी टीम इंडिया में बहुत ही मुश्किल लग रही है.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद, इतने महीनो तक अब नहीं खेल पायेंगे क्रिकेट