Afghanistan

Afghanistan: अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले की सीरीज खेली थी. जिसमें टीम ने कप्तान हज़मतुल्लाह शाहिदी (Hazmatullah Shahidi) की कप्तानी में सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इस समय अपने देश में होने वाले घरेलू क्रिकेट में खेल रहे है.

ऐसे में हम आपको अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें अफगानी बल्लेबाज ने मात्र 89 गेंदों पर दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया था.

Advertisment
Advertisment

शफीकुल्लाह शफीक ने मात्र 89 गेंदों पर जड़े थे 200 रन

Afghanistan

साल 2018 में अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू क्रिकेट में होने वाले 4 डे टूर्नामेंट में काबुल और बूस्ट रीजन के बीच में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने काबुल के लिए खेलते हुए 89 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली. इस पारी में शफीकुल्लाह शफीक ने 224 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 22 छक्के लगाए.

Afghanistan

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

काबुल और बूस्ट रीजन के बीच हुए मुकाबले में पहली पारी में काबुल की टीम ने टॉप ऑर्डर में मौजूद बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने 413 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में बूस्ट रीजन की टीम अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई.

Advertisment
Advertisment

मुकाबले में जब काबुल की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उस दौरान काबुल के कप्तान शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने 200 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन इस मुकाबले की रिजल्ट की बात करें तो यह मैच ड्रॉ रहा.

कुछ ऐसा रहा है शफीकुल्लाह शफीक का इंटरनेशनल करियर

शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 24 वनडे और 46 टी20 मैच खेले है. 24 वनडे मैच में शफीकुल्लाह शफीक ने 22.63 की मामूली औसत से बल्लेबाजी करते हुए 430 रन बनाए है. वही टी20 क्रिकेट में खेले 46 मुकाबले में शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने 145.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 494 रन बनाए है. शफीकुल्लाह शफीक ने इंटरनेशनल लेवल पर 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जायसवाल कप्तान, 7 खिलाड़ियों का डेब्यू