Afghanistan: अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले की सीरीज खेली थी. जिसमें टीम ने कप्तान हज़मतुल्लाह शाहिदी (Hazmatullah Shahidi) की कप्तानी में सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इस समय अपने देश में होने वाले घरेलू क्रिकेट में खेल रहे है.
ऐसे में हम आपको अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें अफगानी बल्लेबाज ने मात्र 89 गेंदों पर दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया था.
शफीकुल्लाह शफीक ने मात्र 89 गेंदों पर जड़े थे 200 रन
साल 2018 में अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू क्रिकेट में होने वाले 4 डे टूर्नामेंट में काबुल और बूस्ट रीजन के बीच में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने काबुल के लिए खेलते हुए 89 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली. इस पारी में शफीकुल्लाह शफीक ने 224 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 22 छक्के लगाए.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
काबुल और बूस्ट रीजन के बीच हुए मुकाबले में पहली पारी में काबुल की टीम ने टॉप ऑर्डर में मौजूद बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने 413 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में बूस्ट रीजन की टीम अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई.
मुकाबले में जब काबुल की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उस दौरान काबुल के कप्तान शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने 200 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन इस मुकाबले की रिजल्ट की बात करें तो यह मैच ड्रॉ रहा.
#OnThisDay in 2018, Shafiqullah Shafaq smashed the fastest double century in first-class cricket!
He reached the mark in 8️⃣9️⃣ balls and 1️⃣0️⃣3️⃣ minutes in Afghanistan’s Alokozay Ahmad Shah Abdali four-day tournament 🤯 pic.twitter.com/8rZoGR9rVK
— ICC (@ICC) April 11, 2020
कुछ ऐसा रहा है शफीकुल्लाह शफीक का इंटरनेशनल करियर
शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 24 वनडे और 46 टी20 मैच खेले है. 24 वनडे मैच में शफीकुल्लाह शफीक ने 22.63 की मामूली औसत से बल्लेबाजी करते हुए 430 रन बनाए है. वही टी20 क्रिकेट में खेले 46 मुकाबले में शफीकुल्लाह शफीक (Shafiqullah Shafiq) ने 145.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 494 रन बनाए है. शफीकुल्लाह शफीक ने इंटरनेशनल लेवल पर 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.