Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)) इस समय भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ी भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कैंप से जुड़ गए हैं। इस शृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे। टेस्ट शृंखला की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।

Gautam Gambhir ने किया इस खिलाड़ी को बाहर, दिलीप ट्रॉफी में ठोक दिए 92 रन

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को टीम में जगह नहीं दी है। इस खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया डी की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया डी की ओर से खेलते हुए पडिक्कल ने 92 रनों की शानदार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 124 गेंदों को सामना करते हुए 15 चौके लगाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Devdutt Padikkal ने किया था शानदार प्रदर्शन

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई पाँच मैचों की टेस्ट शृंखला में देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए पाँचवें टेस्ट में पदार्पण का मौका मिला था और इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 65 रनों की पारी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। शृंखला का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Devdutt Padikkal को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका

देवदत्त पडिक्कल अगर दिलीप ट्रॉफी के आगामी मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे, तो उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी तय है। भारतीय टीम को बांग्लादेश शृंखला के समापन के बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टेस्ट शृंखला खेलनी है। ऐसे में दिलीप ट्रॉफी के दौरान अर पडिक्कल शानदार फॉर्म जारी रखते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।

यह भी पढ़ें: बुमराह-अर्शदीप संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान, तो चहल-कुलदीप की स्पिन जोड़ी, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान