Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को अचानक झटका दे गया ये बल्लेबाज, BCCI को सौंप दिया रिटायरमेंट इस्तीफा

This batsman gave a sudden shock to Team India during the fourth test, submitted his retirement resignation to BCCI

Team India : इंग्लैंड के खिलाफ चल रही ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ के बीच जहां पूरा देश भारतीय टीम की सफलता की उम्मीदों में डूबा हुआ है, वहीं एक चौंकाने वाली खबर ने भारतीय क्रिकेट फैंस को अचानक झकझोर कर रख दिया। दरअसल, भारतीय टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब एक अनुभवी बल्लेबाज़ ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और अपना रिटायरमेंट लेटर BCCI को सौंप दिया। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसने अचानक से संन्यास ले लिया है. 

वेदा कृष्णमूर्ति ने लिया सभी फॉर्मट से संन्यास

चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को अचानक झटका दे गया ये बल्लेबाज, BCCI को सौंप दिया रिटायरमेंट इस्तीफा 1यह नाम कोई और नहीं, बल्कि इंडियन महिला क्रिकेट की दमदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति हैं। आपको बता दे 32 वर्षीय वेदा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने संन्यास का ऐलान करते हुए हर किसी को भावुक कर दिया। भले ही वे बीते कुछ सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी, लेकिन उन्होंने जिस जुनून और निडरता के साथ टीम के लिए खेला, वह आज भी लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के दिल में ताजा है। “बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की”

Also Read : अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम, 6 मुकाबलों का कार्यक्रम हुआ जारी, टी20 और वनडे स्क्वाड पर भी लगी मुहर

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए वेदा ने लिखा,

“बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की। कदुर की शांत गलियों से लेकर भारत की नीली जर्सी पहनने तक का सफर किसी सपने से कम नहीं था। इस खेल ने मुझे सिर्फ पहचान ही नहीं दी, बल्कि मुझे मकसद, रिश्ते और जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाया।” उन्होंने आगे कहा, “आज मैं मैदान को अलविदा कह रही हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं।

मैंने हर मैच दिल की आग के साथ खेला, हर बार भारत के लिए। सभी फैंस, कोच, साथियों और अपने परिवार का धन्यवाद जिन्होंने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया। क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया, अब मेरी बारी है इस खेल को कुछ लौटाने की।”

वेदा का करियर – एक निडर फाइटर की कहानी

रिकॉर्ड के हिसाब से वेदा कृष्णामूर्ति ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 48 ODI और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। मिडिल ऑर्डर की मजबूत कड़ी मानी जाने वाली वेदा ने ODI में 829 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 71 रन रहा। वहीं T20 क्रिकेट में वेदा ने 875 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि गेंदबाज़ी में उन्होंने ODI में 3 विकेट लिए, लेकिन T20 में कोई विकेट नहीं मिला।

आखिरी मैच और लंबा ब्रेक

साथ ही बता दे वेदा ने अपना आखिरी ODI मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेला था, जबकि T20 करियर का अंत 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ हुआ। उसके बाद वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाईं और चयनकर्ताओं की प्राथमिकता सूची से बाहर होती चली गईं।

वे लंबे समय से घरेलू क्रिकेट या टीम इंडिया में सक्रिय नहीं थीं, लेकिन उन्होंने कभी क्रिकेट से दूरी की बात नहीं कही थी। ऐसे में उनके अचानक रिटायरमेंट ने हर किसी को चौंका दिया। हालांकि उनकी पोस्ट से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि वे क्रिकेट से किसी और भूमिका में जुड़ी रहेंगी — कमेंट्री, कोचिंग या प्रशासनिक पदों में।

115
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : अगर आज के आज संन्यास से वापसी कर ले ये दिग्गज बल्लेबाज, तो IPL 2026 की नीलामी में मिल जाएंगे पूरे 40 करोड़

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!