This batsman is dreaming of taking Kohli's place, but flopped badly in both the innings of Duleep Trophy.

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy): 5 सितंबर से घरेलु क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) की शुरुआत हुई है। जिसमें इंडिया ए और इंडिया बी के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जबकि दूसरा मुकाबला इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेला गया। जिसमें इंडिया सी टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की।

दलीप ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ी खेल रहें हैं। जिसमें एक ऐसा भी युवा खिलाड़ी जो की दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह खाने का सपना देख रहा है। हालांकि, यह युवा खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। जिसके चलते अब इस खिलाड़ी की जमकर आलोचना हो रही है।

Advertisment
Advertisment

Duleep Trophy में फ्लॉप हुआ यह युवा खिलाड़ी

कोहली के जगह हथियाने के सपने देख रहा ये बल्लेबाज, लेकिन दलीप ट्रॉफी की दोनों पारियों में बुरी तरह हुआ फ्लॉप 1

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिए है। जिसके चलते टीम इंडिया में नंबर 3 की पोजीशन पर खेलने के लिए कई युवा खिलाड़ी दावेदारी ठोक रहें हैं।

जबकि इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का भी नाम शामिल है। सुदर्शन अब इंडिया में कोहली की जगह खेलना चाहते हैं और उन्हें टीम इंडिया में मौका भी मिल चुका है। हालांकि, दलीप ट्रॉफी 2024 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन पहले मुकाबले में खराब रहा है और दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहें हैं।

दोनों पारियों में सस्ते में निपटे साई सुदर्शन

टीम इंडिया के 22 वर्षीय बल्लेबाज साई सुदर्शन अभी दलीप ट्रॉफी में खेल रहें हैं। लेकिन साई सुदर्शन पहले मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहें हैं। क्योंकि, इंडिया सी टीम की तरफ से खेलते हुए सुदर्शन पहली पारी में 16 गेंदों में महज 7 रन बना पाए।

Advertisment
Advertisment

जबकि दूसरी पारी में साई सुदर्शन कुछ कमाल नहीं कर पाए और 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सुदर्शन को अब अगर टीम इंडिया में जगह बनानी है तो आने वाले समय में उन्हें बेहद ही शानदार प्रदर्शन करना होगा। तभी जाकर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

इंडिया सी ने जीता मुकाबला

दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मुकाबले में इंडिया डी टीम पहली पारी में 164 रन ही बना पाई थी। जबकि इसके जवाब में इंडिया सी पहली पारी में 168 रन बनाने में सफल रही और टीम ने पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल की। वहीं, दूसरी पारी में भी इंडिया डी की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम 236 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते इंडिया सी को 233 रनों का लक्ष्य मिला और इंडिया सी ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही।

Also Read: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 4 सीनियर खिलाड़ी बाहर, तो खलील अहमद को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका