Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच इस समय कोलकाता के ईडन गार्डन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक ऐसा खिलाड़ी नजर आ रहा है, जिसे लोग रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं। फैंस की मानें तो उसे सिर्फ और सिर्फ कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का दोस्त होने की वजह से प्लेइंग 11 में मौका मिला है।
इस खिलाड़ी को रणजी लायक नहीं समझते हैं फैंस
दरअसल, फैंस जिस खिलाड़ी को रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं वो कोई और नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर हैं। मालूम हो कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ही खेलते हैं और शुभमन गिल (Shubman Gill) भी इसी टीम की ओर से खेलते नजर आते हैं।
इस वजह से जब मैनेजमेंट ने सुंदर को नंबर तीन पर टीम में मौका दिया तो लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए, क्योंकि वाशिंगटन सुंदर को साईं सुदर्शन के बदले प्लेइंग 11 में इंक्लूड किया गया है।
Washington Sundar comes in for Sai Sudharsan and is set to take on the No. 3 role in the first Test vs South Africa. 🇮🇳🔥#TeamIndia #INDvSA #1stTest #WashingtonSundar pic.twitter.com/H0ycoF5iCN
— SportsTiger (@The_SportsTiger) November 14, 2025
साईं सुदर्शन ने किया था कमाल
बता दें कि साईं सुदर्शन ने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हुए फर्स्ट क्लास मैच में एक पारी में क्रमशः 75 और 100 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दो मैचों में 7, 87 और 39 रनों की पारी खेली। ओवरऑल उनका प्रदर्शन काफी उम्दा था। मगर इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK के कप्तान का नाम हुआ फिक्स, धोनी-संजू-ऋतुराज में से ये खिलाड़ी संभालेगा अब कमान
इन खिलाड़ियों को मिला है 11 में मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में जारी पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है उनमें वाशिंगटन सुंदर के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी मिलकर कैसा प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया को जीता सकेंगे या नहीं।
लास्ट सीरीज रही थी ड्रॉ
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के टीम के बीच लास्ट सीरीज साल 2023 के अंत में खेली गई थी। यह टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में हुई थी। इस दौरान इंडिया ने एक और साउथ अफ्रीका ने एक मैच जीता था, जिसके चलते सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई थी। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को इस बार पूरी तरह से हराए और WTC साइकिल में अपनी स्थिति को और मजबूत करें।
कुछ ऐसी है भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
FAQs
वाशिंगटन सुंदर की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: Kolkata Test के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, भारत का चहेता दिग्गज तेज गेंदबाज पसली की चोट के चलते हुआ बाहर