रोहित शर्मा युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये बल्लेबाज, टैलेंट में बिल्कुल सचिन-सहवाग जैसा  1

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और तब से वह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। उनके टीम में होने की वजह से कई खिलाड़ियों का करियर लगातार बर्बाद होता रहा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के युग में पैदा होने की सजा मिल रही है और वह घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर सका है।

इस खिलाड़ी को मिल रही है Rohit के युग में पैदा होने की सजा

Priyank Panchal

दरअसल, जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के युग में पैदा होने की सजा मिल रही है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के 34 वर्षीय सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) हैं, जोकि बीते कई सालों से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं। मालूम हो कि प्रियांक पांचाल ने साल 2008 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और उसके बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

नहीं मिल रहा है टीम इंडिया में मौका

बता दें कि प्रियांक पांचाल ने साल 2008 में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 125, लिस्ट ए में 97 और टी20 में 59 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8683, लिस्ट ए में 3672 और टी20 में 1522 रन बनाए हैं। लेकिन अभी तक उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने का मौका नहीं मिला है और आगे भी उन्हें मौका मिल पाना काफी मुश्किल है।

सचिन-सहवाग जैसा है टेलेंट

बताते चलें कि प्रियांक पांचाल भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसी काबिलियत है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। साथ ही साथ लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 8 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन सुंदर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने खत्म कर दिया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की सफ़ेद जर्सी