Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंडियन क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है. रोहित शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए 2007 से खेल रहे है. साल 2007 से इंडियन क्रिकेट टीम के लिए निरंतर खेलते हुए उन्होंने इंडियन टीम को कई मैच जितवाए है लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले कई खिलाड़ियों के करियर को बर्बाद भी किया है.
कुछ क्रिकेट समर्थक मानते है कि अगर घरेलू क्रिकेट में खेलने वाला यह खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के युग में पैदा नहीं होता तो उन्हें कब का टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका मिल जाता है लेकिन हिटमैन के करियर को लंबा करने के कारण उन्हें अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
रोहित शर्मा के कारण अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं मिला मौका
29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक 101 मुकाबले खेल लिए है. इन 101 मुकाबलो में अभिमन्यु ने 48 से अधिक की औसत से खेलते हुए 7674 रन बनाए है लेकिन उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसे प्रदर्शन होने के बावजूद उन्हें अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
साल 2021 से टीम इंडिया में चुने जा रहे है ईश्वरन
भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को पहली बार साल 2021 में इंडियन टीम का कॉल अप आया था. उसके बाद से निरंतर रूप से अभिमन्यु ईश्वरन को विदेशी दौरे पर टीम स्क्वॉड में बैक अप ओपनर के तौर पर शामिल किया जाता है लेकिन उसके बावजूद बीते 3 सालों में अभिमन्यु को टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिला है.
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रेड बॉल क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लेते है तो सेलेक्शन कमेटी अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे पर मौका दे सकती है और उसके बाद शायद टीम मैनेजमेंट उन्हें इंग्लैंड (ENG VS IND) दौरे पर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का भी मौका देते हुए नजर आ सकती है.