Duleep Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के मुकाबले खेले जा रहे है. आज (12 सितंबर) से दलीप ट्रॉफी 2024 के संस्करण में दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है. दलीप ट्रॉफी के इस संस्करण में टीमों का विभाजन ज़ोन के बजाए इंडिया की अलग- अलग टीमों के रूप में किया गया है.
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के इतिहास की बात करे तो वो काफी स्वर्णिम रहा है. दलीप ट्रॉफी में खेले गए एक मुकाबले में एक बल्लेबाज ने 720 मिनट बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर एक ऐसा स्कोर खड़ा किया जो आज भी इस टूर्नामेंट की यादों में जिंदा है.
रमन लाम्बा ने दलीप ट्रॉफी में की थी 720 मिनट तक बल्लेबाजी
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के 1986 के सीजन के फाइनल मुकाबले में नार्थ जोन और साउथ जोन की टीम एक- दूसरे के आमने- सामने थी. इसी फाइनल मुकाबले में नार्थ जोन से खेलते हुए उस समय के स्टाइलिश बल्लेबाज माने जाने वाले रमन लाम्बा ने वेस्ट जोन की मजबूत टीम के सामने 720 मिनट बल्लेबाजी करते हुए 320 रनों की पारी खेली थी.
रमन लाम्बा (Raman Lamba) ने अपनी इस अविश्वनीय पारी में 30 चौके और 6 छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 156 रन बाउंड्री से बतौरे थे. रमन लाम्बा की इसी पारी के कारण नार्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी 1986 का सीजन मदन लाल (Madan Lal) की कप्तानी में अपने नाम किया था.
टीम इंडिया के लिए भी कई मुकाबले खेले है रमन लाम्बा
रमन लाम्बा (Raman Lamba) के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े शानदार थे लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए रमन लाम्बा अपने प्रदर्शन को इंटरनेशनल लेवल पर रिफ्लेक्ट नहीं कर पाए. टेस्ट क्रिकेट में खेले 4 मुकाबलो में उनके बल्ले से महज 102 रन निकले वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 32 मुकाबलो में रमन लाम्बा ने 27.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 783 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली.
क्रिकेट फील्ड पर हुई थी रमन लाम्बा की मौत
आपकी जानकारी लिए बता दे कि रमन लाम्बा (Raman Lamba) की मौत साल 1998 में क्रिकेट फील्ड पर फील्डिंग करते दौरान हुई थी. उस समय बांग्लादेश में होने वाले रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी खेलने जाया करते थे. उस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में शॉट लेग पर रमन लाम्बा बिना किसी प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट के फील्डिंग कर रहे थे.
जिस कारण से जब बल्लेबाज ने शॉट खेला तो गेंद उनके सर पर जा लगी और स्टाइलिश खिलाड़ी रमन लाम्बा उधर ही बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें जब तक हॉस्पिटल ले जाया गया जब तक उनकी मौत हो गई थी.