भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा हर साल भारत में कई घरेलू टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाता है और उन्हीं में से एक रणजी ट्रॉफी है। रणजी ट्रॉफी एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें रीजनल और राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें हिस्सा लेती हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों द्वारा दमदार प्रदर्शन देखने को मिलता है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम रणजी ट्रॉफी के एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 336 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच रखा है।
इस बल्लेबाज ने रचा है इतिहास
दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 29 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) हैं, जिन्होंने इसी साल की शुरुआत में प्लेट ग्रुप में 366 रनों की पारी खेली थी। तन्मय ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 366 बनाए थे। तन्मय ने महज 181 गेंदों में ही 366 बना डाले थे। इस दौरान तन्मय ने मात्र 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बना लिया।
181 गेंदों में तन्मय अग्रवाल ने जड़ा था तिहरा शतक
बता दें कि तन्मय अग्रवाल ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 181 गेंदों में 366 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.20 का था, जो कि टेस्ट क्रिकेट में शायद ही कभी देखने को मिलता है। इस दौरान उन्होंने 34 चौकों के अलावा 26 छक्के भी जड़े थे। उनकी दमदार और ऐतिहासिक पारी की बदौलत हैदराबाद ने एक पारी और 187 रनों के बड़े अंतर से उस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।
कुछ ऐसा है मैच का हाल
अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 172 रन बनाए थे। इसके बाद हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 615 रन बना डालें। 615 बनाने के बाद हैदराबाद में पारी को घोषित कर दिया। हालांकि दूसरी पारी में भी अरुणाचल प्रदेश की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 256 रनों पर ही सिमट गई। इसके चलते हैदराबाद को एक पारी और 187 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई।
इस मैच में 366 रनों की पारी खेलने के लिए तन्मय अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मालूम हो कि यह उनके क्रिकेट करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है।