रणजी: भारतीय क्रिकेट टीम में अबतक कई ऐसे खिलाड़ी रहें हैं। जिनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिसके चलते कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो की घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं।
आज हम भी एक ऐसे खिलाड़ी की जिसने रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की थी और ततिहरा शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद भी श्रीधर को बहुत कम ही लोग जानते हैं कि, उन्होंने कब रणजी में तिहरा शतक ठोका था।
श्रीधर ने जड़ा था तिहरा शतक
बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं बल्कि हैदराबाद के बल्लेबाज मटुरि श्रीधर हैं। हैदराबाद के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले मटुरि श्रीधर का निधन हो चुका है। लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं।
रणजी ट्रॉफी 1994 में हैदराबाद और आंध्र के बीच खेले गए मुकाबले में मटुरि श्रीधर ने हैदराबाद टीम की तरफ से पहली पारी में नंबर 3 पर की थी और तिहरा शतक लगाया था। मटुरि श्रीधर ने अपनी पारी में 523 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 366 रन बनाए थे। अपनी पारी में श्रीधर ने 37 चौके और 5 छक्के लगाए थे। श्रीधर के करियर की यह सबसे बेस्ट पारी मानी जाती है।
कुछ ऐसा रहा है उनका करियर
बात करें अगर, मटुरि श्रीधर के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने हैदराबाद के क्रिकेट खेलते हुए 97 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेलें। जिसमें उन्होंने 150 पारियों में 48 की औसत से 6701 रन बनाए हैं। मटुरि श्रीधर के नाम 150 पारियों में 21 शतक और 27 अर्धशतक है।
जबकि इसके अलावा उन्होंने 35 लिस्ट ए मुकाबले खेलें थे और 29 की औसत से 930 रन बनाए थे। मटुरि श्रीधर ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2000 में बिहार के खिलाफ खेला था। हालांकि, फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में बेहरतीन प्रदर्शन के बाद भी मटुरि श्रीधर को टीम इंडिया की तरफ से खेलने को मौका नहीं मिला।