टीम इंडिया (Team India) के लिए ओडीआई क्रिकेट में अभी तक 259 खिलाड़ियों ने अपना पदार्पण किया है और इनमें से कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से इतिहास में नाम दर्ज किया तो वहीं कई खिलाड़ी इतिहास के पन्नों में ही कहीं दब गए। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने ओडीआई क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और बल्लेबाजी के दौरान कभी आउट ही नहीं हुआ।
लेकिन पूर्व कप्तान एमएस धोनी की वजह से इस खिलाड़ी को ज्यादा समय तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया और कुछ मैचों के बाद ही इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
Team India के लिए कभी आउट नहीं हुआ ये खिलाड़ी

जैसा कि, आपको बताया कि टीम इंडिया (Team India) के लिए ओडीआई क्रिकेट में अब तक 259 खिलाड़ियों का डेब्यू किया है। 189 वें खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए बाएं हाथ के खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने अपना डेब्यू किया था और इन्होंने भारतीय टीम के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले हैं और इस दौरान ये कभी आउट ही नहीं हुए। इन्हें अपने छोटे से करियर में सिर्फ 2 मैचों में ही बल्लेबाजी का मौका मिला जहां इन्होंने कुल 49 रन बनाए।
चयनकर्ताओं ने किया नजरंदाज
2010 के समय टीम इंडिया (Team India) परिवर्तन के समय से गुजर रही थी और एक तरफ जहां सीनियर खिलाड़ी ओडीआई क्रिकेट से बाहर हो रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा था। इसी परिवर्तन की कड़ी में मैनेजमेंट के द्वारा सौरभ तिवारी को भी मौका दिया गया था।
लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी इन्हें भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में दोबारा मौका नहीं दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये भी झारखंड से आते हैं और कहा जाता है कि, एमएस धोनी के साथ डोमेस्टिक टूर्नामेंट में किसी मतभेद के बाद इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: लगातार 4 हार के साथ SRH प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर, ये 2 टीमें भी टॉप 4 में शायद ही जाएं