Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को पहले मुक़ाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं इन सभी बीच भारत के एक खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेल दी. इस खिलाड़ी ने टूटी हुई ऊँगली से ऐसी पारी खेली जिसे देखने के बाद सभी क्रिकेट फैंस भौचक्के रह गए.
इस खिलाड़ी ने दर्द से कराहते हुए सीधा ऑरेंज कैंप अपने नाम कर लिया. वहीं अब ये खिलाड़ी सीधा टीम इंडिया के लिए दवा ठोक रहा है. फैंस की भी यही मांग उतने लगी की इस खिलाड़ी को सीधा टीम इंडिया (Team india) में जगह दी जाए. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसने टूटी उंगली के साथ मचा दिया धमाल.
इस खिलाड़ी ने मचाया तूफ़ान

एक ओर जहां टीम इंडिया (Team india) इंग्लैंड के खिलाफ संघर्ष कर रही है तो वहीं दूसरी और भारत के एक बल्लेबाज़ ने अपनी तूफानी पारी से सभी को अपना फैन बना दिया है. इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी पारी से अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ये खिलाड़ी है कौन जो मचा रहा है तूफ़ान, आइये आपके इंतज़ार को ख़त्म कर सीधा उस खिलाड़ी का नाम ही बता देते हैं.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले करण लाल. करण ने बंगाल प्रो टी20 लीग में तूफानी पारी खेल टीम इंडिया (Team india) के लिए दावा ठोक दिया. आइये आपको बताते हैं उन्होंने कैसी पारी खेली?
ये भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4..’, रणजी में कोहली ने मचाई तबाही, 7 के 7 गेंदबाजों को जमकर धोया, 75 की स्ट्राइक रेट से ठोका तिहरा शतक
अपने बल्लेबाज़ी से लाया तूफ़ान
करण लाल ने बंगाल प्रो टी20 लीग में अपनी तूफानी पारी से सभी को चौका कर रख दिया, उन्होंने बंगाल प्रो टी20 लीग में ऑरेंज कैप अपने नाम किया. करण लाल ने करण ने बंगाल प्रो टी20 लीग में लक्स श्याम कोलकाता टिगर्स के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए 8 मुक़ाबलों में 31.88 की औसत से 255 रन ठोक डाले.
करण ने ये तूफानी पारी 134.21 की स्ट्राइक रेट से खेली है. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. इस लीग में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. इस लीग में उन्होंने 68 सर्वाधिक स्कोर जड़ा है.
कैसे हैं करण के आंकड़ें
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑल राउंडर खिलाड़ी करण लाल के अगर आंकड़ों की बात करे तो करण लाल ने अब तक कुल 24 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 21 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 25.38 की औसत से 457 रन बनाये हैं. उन्होंने 145.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.
94 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 13 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 5.93 की इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किये हैं. अब देखने वाली बात होगी की क्या इस तूफानी बल्लेबाज़ को टीम इंडिया (Team india) में जगह मिलती है या नहीं.
ये भी पढ़ें : बंगाल प्रो लीग से टीम इंडिया को मिला दूसरा हार्दिक पांड्या, टूटे हाथ से गेंद-बल्ले दोनों से मचाया कोहराम