Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। जिसके बाद से उनके ड्रॉप होने और संन्यास लेने की खबरे आ रही हैं। साथ ही टीम में रोहित का रिप्लेसमेंट खोजा रहा है। इससे पहले भी रोहित को साल 2016 में एक धांसू बल्लेबाज से रिप्लेस किया गया था। अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ने के बाद भी उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम में दोबारा मौका नहीं दिया।
इस खिलाड़ी ने रोहित को किया था रिप्लेस
बता दें साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को रिप्लेस करके टीम में फैज फैजल को मौका दिया था। रोहित के रिप्लेसमेंट के रूप में आए फैज ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया था। जिसके बाद वह चर्चा में आ गए थे। उस मैच में फैज ने 55 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि उसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने मारी थी बाजी
बता दें साल 2016 में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे। मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और महज 123 रन बनाकर ही आउट हो गए। 124 के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और फैज फजल ने ही टीम को 21.5 ओवर में ही जीत दिला दी थी।
फैज फजल का क्रिकेट करियर
अगर फैज फजल के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल एक ही इंटरनेशनल मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। बता दें फैज फजल को टेस्ट और टी20 में डेब्यू का मौका नही मिला।
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 138 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 41 की औसत से 9184 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 113 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 35 की औसत से 3641 रन बनाए थे। वहीं टी20 में 66 मैच में 20.86 की औसत से 1273 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: तो इस डर के कारण अर्जुन तेंदुलकर ने छोड़ा था योगराज सिंह का ट्रेनिंग कैंप, युवी के पापा ने बता दिया पूरा सच