Virendra Sehwag

Virendra Sehwag: इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय टेस्ट क्रिकेट का दौर जारी है. हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर होने वाला है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

ब्रेंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा सबसे तेज शतक

Virendra Sehwag

साल 2016 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के उस समय के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने मात्र 54 गेंदों पर शतक जड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मुकाबले में ब्रेंडन मैकुलम ने 79 गेंदों पर 183.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए. इस पारी को खेलते दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में खूब कुटाई की.

Virendra Sehwag

ब्रेंडन मैकुलम के पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले की पहली पारी में 370 रनों का ही स्कोर खड़ा किया था वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने बर्न्स की पारी की मदद से पहली पारी में 505 रनों का आंकड़ा हासिल किया था. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 335 रन बनाए और अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 201 रनों के टारगेट को चेस करके मुकाबला अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

ब्रेंडन मैकुलम जल्द बनेंगे इंग्लैंड के वाइट बॉल फॉर्मेट के कोच

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) बीते 2 साल से इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में कोच की जिम्मेदारी निभा रहे थे लेकिन अब मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रेंडन मैकुलम चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले होने भारतीय वनडे और टी20 सीरीज से इंग्लैंड के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट में भी कोचिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है. ब्रेंडन मैकुलम चाहेंगे कि वो इंग्लैंड की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में विजेता बनाकर उन्हें पहला चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जितवाए.

यह भी पढ़े: आखिकरकार वो शुभ घड़ी आ ही गई, बांग्लादेश सीरीज से पहले टेस्ट टीम में हुई रिंकू सिंह की एंट्री, ऋषभ पंत को किया रिप्लेस