Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

55 लाख में 50 करोड़ जैसी बल्लेबाजी करता था ये बल्लेबाज, जब से सैलरी मिली 13 करोड़ तब से हो रहा बुरी तरह फ्लॉप

Rinku Singh

Crore: IPL ऐसा खेल है जहां पर कब मैच का रूख बदल जाए कोई नहीं कह सकता है। यहां पर कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलते हुए देखा गया है। यहां पर खिलाड़ियों को अपना हुनर बिखेरते हुए देखा गया है। जिसमें वह अपने मेहनत से 55 लाख से 13 कोरड़ रूपये का सफर तय करता है। हालांकि उसके बाद वह फ्लॉप रहा। 

दरअसल इस आर्टिकल में एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं जो 55 लाख करोड़ में बिकने पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता था। उसकी उस प्रतिभा को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13 करोड़ में टीम में शामिल किया लेकिन उसके बाद से उसका बल्ला खामोश रहा।   

फ्रेंचाइजी ने 13  करोड़ में किया रिटेन

Rinku Singh

यहां पर हम किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि केकेआर के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बात कर रहे हैं। रिंकू (Rinku Singh) आईपीएल का बेहद जाना माना नाम है। रिंकू साल 2023 में ताबड़तोड़ रन बनाने थे। 

जिसके बाद केकेआर ने रिंकू के हुनर को देखते हुए उनपर 13 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। हालांकि पिछले बार यानि की 2022 में उनकी सैलरी 55 लाख रूपये थी। 55 लाख रूपये की कीमत पर रिंकू (Rinku Singh) ने टीम के लिए खूब चौके छ्क्के उड़ाए थे जिसके बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। बता दें जब रिंकू टीम में शामिल हुए थे तो उनकी कीमत 80 लाख रूपये थी। 

Rinku Singh का आईपीएल प्राइज 

रिंकू सिंह साल 2018 से केकेआर के साथ बने हुए हैं। तब उन पर टीम ने 80 लाख रूपये खर्च किए थे। उसके बाद यह साल 2022 में यह धनराशि घटकर 55 लाख रूपये हो गई थी लेकिन अब रिंकू की किस्मत चमकी है और उन्हें फ्रेंचाइजी ने 13 लाख में रिटेन किया है।

2018: 80 लाख रुपये (केकेआर)
2019-2021: 80 लाख रुपये (केकेआर)
2022: 55 लाख रुपये (केकेआर)
2025: 13 करोड़ रुपये (केकेआर)

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कोचिंग दल आया सामने, गंभीर हेड कोच तो ये होंगे बल्लेबाजी और गेंदबाजी COACH

IPL 2025 में Rinku Singh का प्रदर्शन

पिछले साल की आईपीएल चैंपियन रही केकेआर का यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा। साथ ही टीम के फिनिशर रिंकू सिंह भी इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। 18वें आईपीएल संस्करण में रिंकू केकेआर की जीत में अपना कोई योगदान हीं दे पा रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 12, 17, 32, 38, 15, 2 और 17 रनो की पारी खेली। उन्होंने अभी तक 9 मैच की 7 पारियों में 133 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सबसे ज्यादा रन 38 रन बनाए  हैं। 

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर 

अगर रिंकू सिंह के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उनका सबसे अच्छा आईपीएल सीजन साल 2023 का गया है जिसमें उन्होंने 59.25 की औसत से 474  रन बनाए हैें। बता दें रिंकू ने साल 2018 में आईपीएल में पदार्पण किया था। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 55 मैच में 31.09 की औसत से 1026 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आया है। 

यह भी पढ़ें: RCB-GT-MI या DC कौन सी 2 टीमें खेलेंगी पहला क्वालीफायर मुकाबला? एक नजर में समझ लीजिये पूरा गणित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!